Sunday, June 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जय माता दी के नारों से गूंजे देवी मंदिर

जय माता दी के नारों से गूंजे देवी मंदिर

धक्का-मुक्की के बीच श्रद्धालुओं ने किए देवी दर्शन
टूंडला, जन सामना ब्यूरो। गुरुवार को शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो गए। पहले दिन घर-घर में मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान विभिन्न देवी मंदिरों पर श्रद्धालुओं को धक्का मुक्की के बीच दर्शन करने को विवश होना पड़ा।
नगर के बृज बिहार और टूंडली स्थित पथवाररी माता मंदिर पर श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना की गई। नवरात्रों को लेकर देवी मंदिरों पर एक दिन पहले ही व्यवस्था कर दी गई थी। घर-घर में कलश स्थापना की गई। उसायनी स्थित मां वैष्णों देवी मंदिर, फ्रेंड्स क्लब स्थित काली मंदिर, शिव समाधि मंदिर समेत हिम्मतपुर वाली माता के मंदिर पर मां के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। पहले ही दिन धक्का-मुक्की के बीच श्रद्धालुओं को मां के दर्शन करने पड़े। मंदिरों पर देवी भेंट और लांगुरियों पर महिला श्रद्धालु नाचती गाती नजर आई। जगह-जगह मंदिरों को फूल और विद्युत झालरों से सजाया गया है। दोपहर तक मंदिरों पर पूजा अर्चना करने वालों की भीड़ लगी रही।